मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस आयशा खान ने अपनी हालिया रिलीज़ फिल्मों 'धुरंधर' और 'किस किसको प्यार करूं 2' में काम करने के अनुभव पर बात की है. उन्होंने बताया कि जिस चीज़ के लिए उन्होंने इतनी मेहनत की थी, अब उसे हकीकत में बदलते देख उन्हें बेहद खुशी हो रही है. आयशा ने कहा कि यह उनके करियर का एक बहुत ही special phase है, जहां उन्हें अपने काम की तरफ किया गया hard work एक साथ आता हुआ दिख रहा है. | The Hindi Wire | The Hindi Wire