The Hindi Wire

AI-Powered News

Skip to main content
    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को आगामी IPL 2026 mini-auction से पहले एक बड़ी सफाई देनी पड़ी है. उन्हें अपने मैनेजर की गलती के कारण ऑक्शन लिस्ट में बतौर 'बल्लेबाज' रजिस्टर कर दिया गया था, जबकि वह एक प्रॉपर ऑलराउंडर हैं. ग्रीन ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वह IPL में गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से फिट हैं और यह रजिस्ट्रेशन में हुई एक 'गड़बड़ी' थी. यह मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर, 2025 को अबू धाबी में होने वाला है, और इस गलती के कारण उनकी ऑलराउंडर इमेज पर सवाल उठने लगे थे. | The Hindi Wire | The Hindi Wire